अब देश भर में दुबई के जैसे रोड सेवाएं दिखाई देनी शुरू हो जाएगी. दरअसल भारत के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ताजा ऐलान करते हुए देश के सारे हाईवे और एक्सप्रेसवे की किस्मत बदलने के लिए नया स्कीम लाया है.
सारे हाईवे और एक्सप्रेसवे पर होगा हेलीपैड.
देश में सड़क दुर्घटनाओं में जान बचाने की कवायत को और बढ़ाने के लिए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ताजा फैसला लेते हुए कहा है कि देश के सारे हाईवे और एक्सप्रेसवे पर हेलीपैड बनाए जाएंगे ताकि इमरजेंसी आने पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल या बड़े अस्पताल तक पहुंचा जा सकेगा.
मिलेगा ₹25000.
इतना ही नहीं देश में सड़क दुर्घटनाओं के बाद जान को बचाने के लिए नितिन गडकरी ने एक और रिवॉर्ड स्कीम की घोषणा की है जिसके अंतर्गत यह पैसे उन लोगों को दिए जाएंगे जो लोग सड़क हादसा में घायल लोगों को नजदीक की अस्पताल इत्यादि में भर्ती कराएंगे या सूचित करके इसमें मदद करेंगे.
अक्सर आजकल के समय में लोगों में देखा जाता है की दुर्घटनाएं होने के बाद दो फोटो और वीडियो बनाते हैं और सबसे कीमती समय जो कि दुर्घटनाग्रस्त इंसान के लिए हो रहा होता है वह लेट हो जाता है और लोगों की जान चली जाती है.
इस क्रम को तोड़ने के लिए नितिन गडकरी का या फार्मूला हो सकता है कि देशभर में नया दिशा दें और लोगों को बहुमूल्य समय में जान बचाने में मदद करें.