मिलती है कई तरह की स्पेशल सुविधा
दुबई में वाहन चालकों को कई तरह की स्पेशल सुविधाएं दी जाती हैं जिसकी मदद से वह पार्किंग से संबंधित कई समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा ‘Dubai Drive’ app की सुविधा जाती है जिसकी मदद से अपने आसपास के इलाकों में कितने पार्किंग स्पेस है इसका पता लगाया जा सकता है।
इस बात का ध्यान रखना होगा कि दुबई के सभी पार्किंग स्पेस पर यह नियम लागू नहीं होता है लेकिन कुछ चुनिंदा स्थान की जानकारी जरूर मिलती है। जैसे कि Sheikh Zayed Road, Dubai Internet City, Deira’s Creek area और Expo City Dubai की पूरी जानकारी मिलती है।
कैसे चुने पार्किंग स्पेस
Google Play Store, Apple App Store या Huawei AppGallery से RTA ‘Dubai Drive’ app डाउनलोड करना है। इसके बाद मैप की मदद से अपना पार्किंग स्पॉट चुने। फिर पिन पर टैप करने पर एक बॉक्स खुलेगा जिसमें पार्किंग कोड होगा। टैरिफ भी होगा और कितने परसेंट स्पॉट खाली है इसकी भी जानकारी होगी।