एक प्रवासी को किया गया गिरफ्तार
सऊदी कोर्ट ने नकली दवाई बनाने और उन्हें बेचने के आरोप में एक प्रवासी को गिरफ्तार किया है। Dammam में आरोपी को सऊदी कोर्ट ने 2 साल जेल की सजा सुनाई है। आरोपी पर fake veterinary medicines बनाने का आरोप है। आरोपी पर SR20,000 जुर्माना भी लगाया गया है।
Dammam में Saudi Food and Drug Authority (SFDA) के अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ा है। आरोपी की नागरिकता के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है।
नकली लेबल भी करता था तैयार
इस बारे में यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी धांधली करना चाहता था जिसके लिए उसने नकली लेबल भी तैयार कर लिया था। आरोपी के पास अपंजीकृत veterinary medicines और raw materials भी था। आरोपी कमर्शियल प्रतिष्ठानों से खाली बॉटल खरीदता था और उनमें दवाओं को भरकर बेचता था। आरोपी के पास वैध लाइसेंस भी नहीं था।
प्रवासियों को इस तरह की हरकत न करने की सलाह दी गई है।