कस्टम ऑफिसर ने बदसलूकी की
दुबई से भारत लौटे Muhammad Ismail के साथ कस्टम ऑफिसर ने ऐसी बदसलूकी की जिसे कोई सोच भी नहीं सकता। कस्टम अधिकारी ने उसके हाथ पर बंधे Dh226,000 के घड़ी को हथौड़े से मारकर तोड़ दिया।
Karipur airport कस्टम अधिकारियों ने उसे रोक लिया और उसे तोड़ कर देखने लगें
बता दें कि पुलिस को लगा कि वह घड़ी के अंदर सोना तस्करी करने की कोशिश कर रहा है। Karipur airport कस्टम अधिकारियों ने उसे रोक लिया और उसके घड़ी को तोड़ कर देखने लगें। जब कुछ नहीं मिला तो उसी हालत में उस घड़ी को वापस करने के लिए आ गए। जब व्यक्ति ने उस घड़ी का मुआवजा मांगा तो उसे Dh50,000 देने की बात कही गई।
किसी तकनीकी जानकार से घड़ी की जांच कराई जानी चाहिए थी
बता दी कि उस घड़ी की कीमत Dh226,000 है।Kozhikode-based social worker KM Basheer ने वीडियो के द्वारा इस घटना को पब्लिक तक पहुंचाया। ऐसा कहा गय है कि किसी तकनीकी जानकार से घड़ी की जांच कराई जानी चाहिए थी, इस तरह से घड़ी पर हथौड़ा मार देना सही नहीं है।