सऊदी अरब के किंग उन प्रवासियों को वापस सऊदी आने के लिए मसौदे पर हस्ताक्षर किया है जिन्हें सऊदी अरब से कानून उल्लंघन के चलते Deport कर दिया गया था. आपको बताते चलें कि सऊदी अरब में कई कानून का उल्लंघन मामलों में कार्यवाही जेल और जुर्माने के बाद देश से निकाल दिया जाता है.
नया फैसला लेते हुए सऊदी अरब के किंग ने कहा है कि ऐसे सारे प्रवासियों को अल्लाह के पवित्र स्थल के दर्शन के मौके उपलब्ध होने चाहिए. और इसके साथ ही किंग ने यह मसौदा पर हस्ताक्षर कर दिया जिसके अनुसार अब कानून मामले में Deport किए गए है वह सऊदी अरब में उमरा और हज करने के लिए वापस आ सकते हैं.
हालांकि यह नया फैसला केवल उमरा और हज तक के लिए हैं और कहीं से भी ऐसे लोगों को वर्क वीजा या अन्य प्रकार से एंट्री नहीं दिया जाएगा.