एक नजर पूरी खबर
- ओमान पर प्राकृति की दोहरी मार
- ओमान में फिर महसूस किे गए भूकंप के तेज झटके
- भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 आंकी गई
कोरोनाकाल में दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों पर प्राकृति का कहर अपने चरम पर है। ऐसे में स्थानीय ईरान के भूकंप निगरानी केंद्र द्वारा सुल्तान कबूस विश्वविद्यालय में साझा किए गए एक ट्वीट में आज स्थानीय समयानुसार सुबह 7.36 बजे दक्षिणी ईरान में खासाब से 340 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
खबरों कि माने तो इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 आंकी गई। झटके इतनी तेज थे कि लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए थे।
गौरतलब है कि इससे पहले ट्विटर हैंडल @emcsquoman के अनुसार 25 अगस्त को अरब सागर में लगभग 570 किमी दूर, 11.15 बजे तो छह अगस्त को 5.2 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए।
बता दे भूकंप निगरानी केंद्र (EMC) सुल्तान कबूस विश्वविद्यालय में स्थित एक राष्ट्रीय ओमानी अनुसंधान केंद्र है, जिसे 2001 में स्थानीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भूकंप रिकॉर्ड करने के लिए स्थापित किया गया था। हालिया भूंकप के झटकों की जानकारी इसी केन्द्र द्वारा जारी की गई है।GulfHindi.com