संयुक्त अरब अमीरात में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नए नियम जारी कर दिए गए हैं। गुरुवार को Ministry of Energy and Infrastructure के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कई मस्जिद के पास जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाई जाएगी। General Authority of Islamic Affairs, Endowments and Zakat (Awqaf) के द्वारा मस्जिदों में एनर्जी एफिशिएंट प्रोजेक्ट लांच कर दिया गया है।
अधिकारियों के द्वारा जारी किया गया है बयान
अधिकारियों के द्वारा इस मामले में जानकारी देते हुए बताया गया है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी बढ़ाने के लिए और इमिशन को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
बताया गया है कि इसकी मदद से ग्रीन मोबिलिटी इनीशिएटिव को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा। मौजूदा स्थिति को देखते हुए पर्यावरण को ठीक करना काफी जरूरी है ताकि लोगों को इस कारण होने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े।