सोशल मीडिया पर Elon Musk अक्सर एक्टिव दिखाई देते हैं और लोगों को जवाब ट्वीट के जरिए देते हैं तो वही नए-नए ट्वीट भी करके अलग-अलग जानकारियां लोगों के साथ साझा करते हैं. इसी क्रम में एलन मस्क ने अपने गाड़ी टेस्ला में नए फीचर का ऐलान किया है जो गाड़ी की ख्वाहिश रखने वाले सारे लोगों के लिए काफी अहम होने वाला है.
महिला ने बताया टेस्ला के साथ हुई आपबीती.
एक महिला ने एलन मस्क को ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने छोटे बच्चों को गाड़ी के अंदर छोड़कर स्टोर में चली गई. जिसके बाद गाड़ी तुरंत ही बंद हो गई. बड़े बच्चे को बार बार गाड़ी के टचस्क्रीन को छूना पढ़ रहा था ताकि गाड़ी का टेंपरेचर अंदर से बना रहे और तापमान ज्यादा असहनीय ना हो.
एलोन मस्क ने ऐलान कर दिया नया फीचर.
इस घटनाक्रम को सुनते हुए ऐलान मस्त ने अपने ट्विटर में ऐलान किया कि वह अपने गाड़ियों में ऐसे फीचर अपग्रेड लाएंगे जिसके वजह से गाड़ी के भीतर अगर कोई भी व्यक्ति या छोटा बच्चा छूट जाए तो कैमरे से पता करके गाड़ी के तापमान को बरकरार रखा जाएगा. ऐसे क्रम में गाड़ी अपने से बंद नहीं होगी.
Tesla car temp is automatically kept within a safe range, even when the car appears “off”, in order to protect infants & pets.
That said, it would be more convenient to keep the car “on” for entertainment & comfort if the camera detects occupants. We will make that change.
— Elon Musk (@elonmusk) March 29, 2023
इमरान मस्त ने यह भी बताया कि फैसला की गाड़ियों में ऐसे फीचर उपलब्ध है जिसके वजह से चाहे गाड़ी बंद भी क्यों ना हो लेकिन गाड़ी के तापमान को सुरक्षित रेंज में रखने के लिए AC काम करते रहता है.