ऑनलाइन शॉपिंग में बरतें सावधानी
ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए। कई छोटी छोटी गलती के कारण बड़ी मुसीबत मे फंस जाते हैं। कुछ इसी तरह का वाकया एक बुजुर्ग महिला के साथ हुआ है। महिला ऑनलाइन शॉपिंग कर रही थी और एक तौलिया ऑर्डर किया था। लेकिन पेमेंट के ऐसा लोचा हुआ कि अकाउंट से लाखों रुपए कट गए।
क्या है मामला?
दरअसल, 70 वर्षीय महिला ने ऑनलाइन छह तौलिए का ऑर्डर किया था जिसके लिए उन्हें 1,160 रुपये चुकाने थे। लेकिन ऑनलाइन पेमेंट के समय में महिला के अकाउंट से 19,005 रुपये कट गए। इसके बाद महिला घबरा गई और तुरंत बैंक हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने लगी।
लेकिन बैंक अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद तुरंत एक नंबर से कॉल आया और कॉलर ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया। कॉलर ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है उसका पैसा रिफंड हो जायेगा। इसके लिए एक एप डाउनलोड करना होगा। बुजुर्ग महिला से जैसा कहा गया उन्होंने वैसा ही किया और उनके अकाउंट से 8.3 लाख रुपये निकाल लिया गया।