13 जगहों से पैसेंजर उड़ानों को स्थगित कर दिया है
दुबई की अमीरात एयरलाइन ने 13 जगहों से पैसेंजर उड़ानों को स्थगित कर दिया है। बढ़ रहे Covid-19 के मामलों को लेकर यह फैसला लिया गया है।
किन देशों पर लगी है पाबंदी?
Republic of Angola (LAD), Republic of Guinea (CKY), Republic of Kenya (NBO), United Republic of Tanzania (DAR), Republic of Uganda (EBB), Republic of Ghana (ACC) और Federal Democratic Republic of Ethiopia (ADD) पर एयरलाइन ने पाबंदी लगा दी है। Conakry से Dakar के भी यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
इसके अलावा Republic of Cote d’Ivoire, Lusaka, Harare, Lagos, Abuja और Casablanca पर भी यात्रा पाबंदी लागू है। पाबंदी का नियम 28 दिसंबर, 2021 से शुरू होकर अगले आदेश तक लागू रहेगा।