कंस्ट्रक्शन के काम के दौरान एक प्रवासी की मृत्यु
ओमान से मिली जानकारी के अनुसार कंस्ट्रक्शन के काम के दौरान एक प्रवासी की मृत्यु हो गई है। Shinas इलाके में यह घटना हुई है।
मौके पर पहुंची टीम, नहीं बचाया जा सका
बताते चलें कि Civil Defence and Ambulance Authority, (CDAA) ने अपने बयान में बताया है कि सिविल डिफेंस और एंबुलेंस डिपार्टमेंट की टीम North Al Batinah में हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे।
बताया गया है कि काम के दौरान साइट पर कामगार के ऊपर मशीन गिरने से उसकी मृत्यु हो गई है।