सऊदी में कई नियम बदलें
सऊदी में अभी फिलहाल प्रवेश को लेकर कई तरह के बदलाव किए गए हैं। Covid 19 जब चरण सीमा पर था, तब यात्रा को लेकर नियमों को टाइट किया गया था लेकिन अभी फिलहाल संक्रमण में काफी हद तक कमी देखी जा रही है जिसके बाद कई तरह की छूट दी गई है। अगर आप अभी सऊदी यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।
बाहर जाना है तो बूस्टर डोज जरूरी
बताते चलें कि जो नागरिक सऊदी से बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं उन्हें दूसरे डोज के बाद 3 नहीं बल्कि 8 महीने बाद बूस्टर यानी कि तीसरा डोज लेना जरूरी है। जिन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा वैक्सीन नहीं लेने की कैटेगरी में रखा गया है उनपर यह नियम लागू नहीं होता है।
मास्क लगाने की अनिवार्यता को हटा लिया गया है
ज्यादातर मामले में Masjid Al-Haram (Makkah’s Grand Mosque) और Masjid Al-Nabawi (Prophet’s Mosque) को छोड़कर बाकी स्थानों पर मास्क लगाने की अनिवार्यता को हटा लिया गया है। साथ ही प्रतिष्ठानों में जाने के लिए Tawakkalna application पर Immune health status भी अब जरूरी नहीं है।