Kuwait के लिए विमान कटौती के बाद यात्रियों को हो रही है परेशानी
भारतीय एयरलाइन के द्वारा कुवैत आवागमन के लिए विमानों की कटौती के बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Dakshina Kannada के यात्रियों की विमान को लेकर मांग बढ़ रही है। यात्रियों ने मांग की है कि Mangaluru International Airport से कुवैत के लिए अधिक से अधिक विमानों को जोड़ा जाए।
बताते चलें कि पहले Air India Express के द्वारा कुवैत के लिए तीन सप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जा रहा था। लेकिन जनवरी से इन उड़ानों की संख्या घटाकर एक कर दी गई और वह भी केवल रविवार को सेवा दी जाने लगी।
अब केवल एक ही साप्ताहिक उड़ानों की मिल रही है सेवा
बताते चलें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस अधिकारियों का कहना है कि अब summer schedule के अनुसार केवल प्रति सप्ताह केवल एक ही उड़ानों की सुविधा दी जाएगी।
Directorate General of Civil Aviation के अनुसार प्रति वर्ष 20,000 यात्री कुवैत और Mangaluru के बीच आवागमन करते हैं। पहले सप्ताह में 3 स्पातहिक उड़ानों की सेवा दी जाती थी जिसे अब घटकर एक कर दिया गया है जिसके कारण यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो रही है।