टिकट बुकिंग IRCTC पोर्टल ने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी
भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग IRCTC पोर्टल ने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है। मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि रेलवे के नाम पर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। आरोपी लोगों को अपने फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करने की सलाह दे रहे हैं।
कैसे किया जा रहा है फ्रॉड?
IRCTC के द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि irctcconnect.apk को किसी भी कीमत पर अपने फोन में डाउनलोड न करें। इस APK file को अगर आप अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं तो यह आपके स्मार्टफोन को इंफेक्ट कर देता है। इसकी मदद से आरोपी आपकी निजी जानकारी ले लेते हैं।
इसकी मदद से वह UPI डिटेल सहित बैंक तक की जानकारी ले लेते हैं। आरोपी malicious Android application (irctcconnect.apk) की मदद से लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। इस लिंक को वह वॉट्सएप, टेलीग्राम और दूसरे सोशल मीडिया के द्वारा लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इस मध्यम से बड़े स्तर पर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है।
ध्यान रखें कि IRCTC कभी किसी ग्राहक को कॉल नहीं करता है और किसी तरह का PIN, OTP, Password, Credit/Debit Card Details, नहीं मांगता है।
बचने के लिए क्या करें?
अगर आपके पास भी इस तरह का मैसेज आ रहा है तो दिए गए लिंक पर बिल्कुल क्लिक न करें। IRCTC’s authorized ‘IRCTC Rail Connect’ mobile app को केवल Google Play Store या Apple Store से ही डाउनलोड करें।