फिर से बढ़ रहा है संक्रमण
भारत में एक बार फिर से तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच कई राज्यों में फेस मास्क को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AIIMS Delhi ने भी सभी हॉस्पिटल स्टाफ के लिए अस्पताल के अंदर फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है। कहा गया है कि देशभर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
बताते चलें कि एम्स दिल्ली के द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि काम के दौरान वर्कप्लेस पर reusable cloth face cover /surgical mask का इस्तेमाल करना जरूरी है। इसके अलावा स्थानों पर साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना होगा।
सभी हॉस्पिटल स्टाफ को मास्क लगाना जरूरी
एडवाइजरी के मुताबिक सभी अस्पताल स्टाफ को हर समय मास्क पहनना जरूरी होगा। इसके अलावा सामाजिक दूरी को भी पालन करना होगा और एक स्थान पर भीड़ भाड़ नहीं लगाना है। एक स्थान पर 3 या 4 से ज्यादा लोग नहीं इकट्ठा हो सकते हैं।
इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति को बुखार खांसी सर्दी होती है तो उसे आइसोलेट करने की सलाह दी गई है। बुजुर्ग और गर्भवती कर्मचारियों को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। अगर कोई व्यक्ति अस्वस्थ महसूस करता है तो तुरंत इसकी खबर देनी होगी।
बुधवार को भारत में 1,149 नए Covid-19 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।