Vodafone Idea 5G: कंपनी बहुत जल्द भारत में 5G सर्विसेज रोल आउट करने जा रही है, आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला ने इसके बारे में कहा है, लेकिन कंपनी ने कोई स्पेसिफिक टाइमलाइन नहीं बताई है, इस 5G सर्विसेज को इंडिया में रोल आउट करने के लिए, लेकिन इसके अलावा Jio और Airtel भी 5G सर्विसेज को पूरे भारत में बढ़ा रहे हैं।
Vodafone Idea 5G को लांच करने में लगा समय
Vodafone Idea कंपनी की 5G सर्विस को भारत में लॉन्च करने में थोड़ा समय लग रहा है, जिसके साथ Vodafone Idea के प्रतिद्वंदी Airtel और Jio के 5G Services के सब्सक्राइबर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं, जिसके चलते कंपनी को ज्यादा नुकसान भी झेलना पड़ा है, अप्रैल 2022 से Vodafone Idea कंपनी ने टोटल 4.24 करोड़ सब्सक्राइबर को खोया है।
यह भी देखें: Mumbai Airport पर लगातार 2 Flight हुई रद्द, यात्रियों का टूटा सब्र और जमकर किया हंगामा
Airtel 4,000 शहरों और कस्बों में 5G सर्विस रोल आउट करेगा
Jio कंपनी की 5G सर्विस 2,133 शहरों और कस्बों में मौजूद है, वही Airtel कंपनी की 5G सर्विस 530 शहरों और कस्बों में मौजूद है, लेकिन Airtel कंपनी जून 2023 तक 4,000 शहरों और कस्बों में अपनी 5G सर्विस को रोल आउट करने की तैयारी कर रहा है, अब यह देखना होगा कि, इस रेस में कौन सी कंपनी बाजी जीत जाती है।
यह भी देखें: भारत में 18 दवा कंपनियों के लाइसेंस हुए रद्द. प्रोडक्शन बंद करने का आदेश. आप भी ख़रीद चुके हैं दवा तो रहे सावधान