अब नए तरीके से निकलेगा पैसा

बैंक में अब पैसा निकालने के लिए नया सिस्टम लागू होने वाला है। अब जब आप बैंक से पैसे निकालने के लिए जाते हैं तो आपसे हस्ताक्षर करवाया जाता था। अब पैसे निकालने के लिए चेहरे और आंखों की रेटिना को स्कैन कराना होगा, इसके बाद ही पैसे निकाले जा सकते हैं।

सभी के लिए अनिवार्य नहीं होगा यह नियम 

बताते चलें कि बैंकों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस बात की ध्यान रखना होगा कि यह सभी के लिए अनिवार्य नहीं है। इसका इस्तेमाल तब किया जायेगा जब किसी खाताधारक के पास खाताधारक के पास सरकारी पहचान पत्र, स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड) उपलब्ध नहीं होगा। इस साल वर्ष 2023 में सरकार प्राइवेसी कानून लाना चाहती है। ऐसा माना जा रहा है कि यह नियम 20 लाख रुपये से अधिक जमा और निकासी करने पर भी लागू हो सकता है।

भारत में नहीं है कानून 

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि भारत में फेस आईडी, साइबर सिक्योरिटी, प्राइवेसी को लेकर कोई कानून नहीं है और बिना इसके इस नियम को लागू करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।