सोशल मीडिया पर तेजी से फैल जाती हैं खबरें
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही खबरों का यकीन करना मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर आने को खबरें फ्रॉड होती है। यह सारी खबरें साइबर अपराधियों के द्वारा शेयर की जाती है ताकि वह लोगों को आसानी से अपना निशाना बना सके। अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ एहतियात नियमों का पालन करना जरूरी है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि Indian Railways में कई पदों पर बहाली निकली है। यह कहा जा रहा है कि Assistant Loco Pilot और Technicians के पदों पर 29,000 vacancies निकाली गई है।
क्या है सच्चाई?
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है। रेलवे के द्वारा ऐसी कोई वैकेंसी नहीं निकाली गई है। आर्थिक नुकसान से बचने के लिए जागरूक रहें।
An advertisement doing the rounds on social media claims that around 29,000 vacancies are being offered for the posts of Assistant Loco Pilot and Technicians by the Indian Railways#PIBFactCheck
✔️This claim is #fake
✔️No such advertisement has been issued by @RailMinIndia pic.twitter.com/TppAffVAG3
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 6, 2023