Airport ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट के द्वारा यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर्स पर किसानों के द्वारा 13 फरवरी 2024 से प्रोटेस्ट शुरू कर दिया जाएगा। सोशल मीडिया X पर भी पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है कि 13.02.2024 से दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर्स पर फार्मर्स प्रोटेस्ट शुरू होने वाला है।
बताते चलें कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए 12.02.2024 से ही ट्रैफिक पाबंदी और डायवर्सन लगा दिया जाएगा। इस बयान में एयरपोर्ट ने कहा है कि Terminal 1 (T1) के लिए Magenta Line का इस्तेमाल करें और Terminal 3 (3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का इस्तेमाल करें।
दिल्ली पुलिस ने भी जारी की एडवाइजरी
इसके साथ दिल्ली पुलिस के द्वारा भी सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। किसानों के प्रोटेस्ट को देखते हुए दिल्ली के तीन बॉर्डर पर नियमों को टाईट किया गया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के अधिकतर किसान संगठन इस मार्च में भाग लेने वाले हैं।
Kind attention to all flyers!#TrafficAdvisory #DelhiAirport https://t.co/0wGK8FWjeO pic.twitter.com/Sy1KE51YE3
— Delhi Airport (@DelhiAirport) February 12, 2024