पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया गया कि एक 40 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 11 वर्षीय बेटी को रस्सियों से बांधने के बाद बुरी तरह पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं उसने अपने करतूत की विडिओ बनाकर वायरल भी कर दी।
बिना अनुमति के बाल काटने से था नाराज़
एक बर्मी व्यक्ति की माने तो उसने अपनी बहन को दोषी ठहराया है, जो उसकी बेटी के बाल बिना उसकी अनुमति के काटने के बाद घर से भाग गई थी। उन्होंने कहा कि उसने अपनी मां को वह क्लिप फिल्माने के लिए मजबूर किया। वो क्लिप अपनी बहन को भेजना चाहता था ताकि वो ये सब देखकर घर वापस लौट आए।
बच्चों से न करें बदसलूकी
बता दें कि सऊदी में 2014 में The child protection law issue किया गया था। जिसमे बच्चों की अधिकारों की रक्षा के लिए कानून बनाये गए हैं। साथ ही 18 वर्ष से कम लोगों को बच्चों की श्रेणी में रखा गया है। जिन्हेँ हर तरह की सुरक्षा दी जाएगी।GulfHindi.com