बैंक FD रेट्स
बैंकों के द्वारा समय समय पर FD रेट्स में बदलाव किए जाते हैं। ग्राहक इस इंतजार में रहते हैं कि कब उन्हें अधिकतम FD रेट्स का लाभ मिलेगा। ऐसे कई बैंक हैं जो ग्राहकों को 7 से लेकर 9 फीसदी से अधिक का ब्याज भी दे रहे हैं। आइए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं।
Utkarsh Small Finance Bank FD Rates
इस बैंक में अगर आपका अकाउंट है तो आप को 700 दिन की FD निवेश पर 8.50 percent interest rate का लाभ मिलेगा।
IDFC First Bank FD Rates
IDFC First Bank 7 दिन से 10 साल की FD पर 3.50% से 6.00% फीसदी ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। वहीं 750 दिन की मैच्योरिटी पर 7.25% फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
Suryoday Small Finance Bank FD Rates
Suryoday Small Finance Bank अपने ग्राहकों के लिए 226 basi points को बढ़ा दिया है। यह बैंक सीनियर सिटीजन के लिए FD पर 9.26 per cent interest rate का लाभ दे रहा है।
Canara Bank FD Rates
Canara Bank अपने ग्राहकों के लिए 666 दिन FD की मैच्योरिटी पर 7.50% तक का फायदा दे रहा है। इस स्कीम में निवेश करके आम जनता 7%, और सीनियर सिटीजन 7.5% ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं।
Unity Small Finance Bank FD Rates
Unity Small Finance Bank अपने ग्राहकों को 4.5 से 9 फीसदी तक के ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। बैंक वेबसाइट के मुताबिक सीनियर सिटीजन को बैंक डिपॉजिट पर 9 फीसदी का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए 181 से लेकर 501 दिन के लिए निवेश करना होगा।
Union Bank of India FD Rates
Union Bank of India Tax Saving FDs पर आम जनता के लिए 6.70% p.a के ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 7.20% p.a. के ब्याज दरों का लाभ मिलेगा। इसके लिए 5 से 10 सालों तक निवेश करना होगा।
RBL Bank FD Rates
इस बैंक के द्वारा 7 दिन से 240 महीने की FD पर आम जनता के लिए 3.25% से 6.25% तक का ब्याज दर, सीनियर सिटीजन के लिए 3.75% से 6.75% तक के ब्याज दरों का लाभ दिया जाएगा। 453 days से 725 days की मैच्योरिटी पर 7.55% और सीनियर सिटीजन को 8.05% का लाभ दिया जाएगा।