Munich-Bangkok Lufthansa flight को दिल्ली किया गया डायवर्ट
बुधवार को Munich-Bangkok Lufthansa flight को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों के खराब रवैए के कारण और फैसला लेना पड़ा। एयरलाइन के द्वारा इस संबंध में बयान भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि 27 नवंबर बुधवार को Munich से Bangkok जा रही फ्लाईट को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा है।
क्यों डायवर्ट करना पड़ा था विमान को?
एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई की फ्लाइट में एक कपल के बीच जोड़दार बहस के बाद इस बात की जानकारी दी गई कि एक जर्मन व्यक्ति और उसकी पत्नी के बीच बहस शुरू हो गई थी जो कि रुकने का नाम नहीं ले रही थी। बाद में अनुमति लेकर विमान को डायवर्ट कर IGI एयरपोर्ट पर उतारा गया।
मिली जानकारी के अनुसार पत्नी ने सबसे पहले पायलट से शिकायत की थी कि उसका पति उसे धमकी दे रहा है। यह पाया गया कि 53 वर्षीय व्यक्ति ने खाना फेंक दिया था, लाइटर से ब्लैंकेट जलाने की कोशिश की थी और तमाम चेतावनी के बावजूद भी अपने बर्ताव में कोई सुधार नहीं ला रहा था। पति पत्नी के बीच क्यों लड़ाई हुई थी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।