इन स्कीम में कर सकते हैं निवेश
Post office में बैंकों के मुकाबले अधिकतम ब्याज दर का लाभ मिलता है। अगर आपका अधिकतम ब्याज दर का लाभ उठाना चाहते हैं तो इन स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस के द्वारा दिए जाने वाले small savings schemes में से एक Kisan Vikas Patra में ग्राहकों को 7.5% का ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। आइए जानते हैं कि इसमें कैसे आवेदन किया जा सकता है?
कैसे कर सकते हैं Kisan Vikas Patra 2023 में निवेश?
पोस्ट ऑफिस या बैंक में सबसे पहले फॉर्म जमा करना होगा Know Your Customer (KYC) process जरूरी होगा। आईडी प्रूफ के तौर पर PAN, Aadhaar, Voter’s ID, Driver’s License, या Passport का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्कीम में निवेश के लिए भारतीय नागरिक की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
आप cash, cheque, या demand draft में पैसे जमा कर सकते हैं। कैश जमा करने पर KVP certificate तुरंत दिया जाता है जिसे संभालकर रखने की जरूरत होती है। जमा राशि की अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। Kisan Vikas Patra का मैच्योरिटी पीरियड 115 महीने का होता है।