रनवे पर अचानक से कुत्ते के आ जाने के कारण Flight को वापस मोड़ दिया गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विस्तारा फ्लाइट रनवे पर कुत्ते के आ जाने वापस मोड़ दी गई। विमान बेंगलुरु से गोवा आई थी। सोमवार 13 नवंबर को विस्तारा की फ्लाइट UK 881 बेंगलुरु से गोवा जाने के लिए उड़ान भरी थी लेकिन गोवा पहुंचने के बावजूद भी विमान लैंड ना कर सकी और वापस बेंगलुरु आ गई।
बता दें कि विमान ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और डेढ़ घंटे बाद गोवा के डेबोलिम हवाई अड्डे पर लैंड करने वाली थी। विमान ने बिना किसी परेशानी के बेंगलुरु से उड़ान भरी थी और गोवा पहुंचकर लैंड करने वाली थी।
अचानक रनवे पर आया कुत्ता
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) के द्वारा फ्लाईट के पायलट को तुरंत इसकी खबर दी गई कि रनवे पर कुत्ता आ गया है। विमान को बीच हवा में ही रुकने का सलाह दिया गया लेकिन पायलट ने विमान को मोड़ लिया और वापस बेंगलुरु लौटा लिया।