विमान किरायों की मनमानी में भी अब जैसे कॉम्पटीशन हो चला है. एयर इंडिया जब तक सार्वजनिक उपक्रम थी, तब तक उसका हवाई किराया नियंत्रित रहा करता था, लेकिन निजीकरण होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि मंगलवार की एयर इंडिया की नागपुर-मुंबई फ्लाइट में एक सीट का किराया 39,000 रुपए से अधिक चला गया है.

एजेंट अपना बुकिंग चार्ज मिलाकर यह किराया 44,000 रुपए बता रहे हैं. गौरतलब है कि गर्मियों के सीजन में लगभग सभी उड़ानें फुल चल रही हैं. ऐसे में एयर इंडिया की मंगलवार की सुबह 7.30 बजे की फ्लाइट एआई 628 नागपुर-मुंबई भी लगभग फुल है. सोमवार को इस फ्लाइट की ‘ए’ क्लास की दो सीटें ही शेष थीं. एयरइंडिया के पोर्टल पर प्रत्येक सीट का किराया 39,176 किराया दर्शाया गया था.

इतने अधिक किराये की वजह से हैरत में पड़े एक स्थानीय यात्री ने जब बुकिंग के लिए एजेंट से संपर्क किया, तो किराया सुनकर उनके होश उड़ गए. वजह यह थी कि उन्होंने इसमें 4,000 रुपए से अधिक शुल्क जोड़ दिया. एयरइंडिया के कर्मचारियों को भी इतने किराये ने सकते में डाल दिया है.

सोमवार को मंगलवार के लिए नागपुर से से मुंबई तक दूसरी एयरलाइंस का किराया उनके पोर्टल पर 8 हजार रुपए से 10 हजार रुपए के बीच दर्शाया जा रहा था. ऐसा प्रतीत हो रहा है, मानो हवाई किरायों पर किसी की लगाम ही नहीं रह गई है. आपको बताते चले की नागपुर से मुंबई की दूरी महज़ 780 किमी हैं।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.