कृषि कानून (Farm Law) को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार से प्रदेशव्यापी चक्का जाम (Farmers movement) का आह्वान किया है. किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली, हरियाणा समेत पंजाब में कई जगहों पर हाइवे जाम है.

 

 

इसी बीच किसान आंदोलन के कारण एयरपोर्ट न पहुंच पाने वाले यात्रियों को एयर इंडिया (Air India) ने राहत दी है. जो लोग गुरुवार को अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ पाए हैं, उन्हें दूसरी फ्लाइट लेने की अनुमति होगी. No-Show हटाने की अनुमति होगी. दरअसल अगर कोई यात्री समय पर नहीं पहुंचता तो रिकॉर्ड में No show दिखता है. एयर इंडिया की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जो यात्री आज एयरपोर्ट पहुंचकर फ्लाइट नहीं ले पाए हैं उन्हें राहत दी जाएगी. कंपनी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि छूट केवल गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे के लिए निर्धारित उड़ानों के लिए मान्य होगी.

 

 

एयर इंडिया के अलावा इंडिगो ने भी यातायात प्रभावित होने के कारण आज लेट पहुंचने वाले यात्रियों के किराए वापसी की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है. जो यात्री किसान आंदोलन के कारण फ्लाइट नहीं पकड़ पाए हैं उन्हें दूसरी फ्लाइट लेने के लिए विमानन कंपनी को जानकारी देनी होगी.

दिल्ली प्रशासन अलर्ट पर
बता दें कि किसान आंदोलन (Farmers movement) को देखते हुए दिल्ली प्रशासन अलर्ट पर है और राजधानी की शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए कई इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के तमाम बॉर्डर सील कर दिए हैं और वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment