सऊदी अरब ने बृहस्पतिवार को जानकारी देते हुए कहा कि उसने 226 लोगों को गिरफ्तार किया है और इस बात की जानकारी और पुष्टि सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी एसपीएनए खुद किया.
इन सारे गिरफ्तार किए गए 226 लोगों में 158 करप्शन के केसेस दर्ज किए गए हैं जो इन लोगों ने अपने कार्यकाल में किया था.
सऊदी अरब के कंट्रोल और एंटी करप्शन अथॉरिटी ने पाया कि यह लोग अथॉरिटी का काम कराने के लिए लोगों से घुस ले रहे हैं. इसके तुरंत बाद सऊदी अरब की सल्तनत ने एक टीम बनाया जो इन लोगों के ऊपर निगरानी रखने लगा और जैसे-जैसे इसकी पुष्टि होते गई उनकी लिस्ट लंबी होती चली गई. और फिर ऊपरी आदेश मिलने के साथ ही सब को गिरफ्तार कर लिया.
सऊदी अरब ने कहा है कि उनके जमीन पर करप्शन के लिए कोई जगह नहीं है अतः कोई भी अधिकारी या व्यक्ति इसमें पाया गया तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.GulfHindi.com