यह फेस्टिव सीज़न Apple के iPhone 16 सीरीज़ पर ज़बरदस्त प्राइस ड्रॉप लेकर आया है। इस महीने की शुरुआत में Apple ने अपना नया iPhone 17 सीरीज़ और iPhone Air लॉन्च किया, साथ ही कुछ नए वियरेबल्स भी पेश किए। हर बार की तरह नए iPhone के आने पर पुराने मॉडल्स की कीमतों में बड़ी कटौती होना आम बात है। इसी वजह से iPhone 16 लाइनअप अब ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स पर कम दामों में मिल रहा है।
Flipkart में iPhone 16 Pro पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
सबसे बड़ा और आकर्षक ऑफर Flipkart की Big Billion Day सेल में देखा जा रहा है, जहां iPhone 16 Pro पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। Apple का पिछला फ्लैगशिप iPhone 16 Pro, जिसकी लॉन्चिंग 2024 में ₹1,19,999 में हुई थी, अब इस फेस्टिव ऑफर में Flipkart पर केवल ₹74,900 में उपलब्ध होगा। इसके अलावा बैंक ऑफर और कैशबैक डील्स भी मिलेंगी, जिससे कीमत और कम हो सकती है।
iPhone 16 Pro के शानदार फीचर्स
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz ProMotion फीचर है। यह A18 Pro चिप से लैस है, जिसमें 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine शामिल है। फोन 8GB RAM और 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स में आता है। इसका Pro कैमरा सिस्टम 48MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP टेलीफोटो लेंस के साथ 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। वहीं iPhone 16 पर भी बड़ी कीमत कटौती की जा रही है।
Flipkart की Big Billion Day सेल में 35 प्रतिशत की बचत
Apple Store ऑनलाइन पर यह ₹69,999 में बिक रहा है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस ₹79,999 था। Flipkart की Big Billion Day सेल के दौरान iPhone 16 को लॉन्च प्राइस से करीब 35% कम दाम पर ₹51,999 में खरीदा जा सकेगा। यहां भी बैंक ऑफर और कैशबैक का फायदा मिलेगा। iPhone 16 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 2556×1179 पिक्सल है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें A18 चिप दी गई है जिसमें 6-कोर CPU, 5-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine शामिल है। फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसका डुअल कैमरा सिस्टम 48MP मेन कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा से लैस है। इसके अलावा, Amazon की Great Indian Festival सेल भी जल्द शुरू होगी लेकिन अभी तक उनके iPhone ऑफर्स का ऐलान नहीं हुआ है और फिलहाल उनकी वेबसाइट पर iPhone 16 Pro उपलब्ध नहीं है।




