केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार, 19 सितम्बर 2025 को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) हाई-टेक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहा है और भारत इस सेक्टर में सहयोग की संभावनाओं पर विचार कर रहा है।
पीयूष गोयल ने यह बात UAE की दो दिन की यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में कही, जिसमें उन्होंने शीर्ष अधिकारियों, उद्योग जगत के नेताओं और भारतीय समुदाय से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि UAE अब एक ऐसा वैश्विक हब बन चुका है जो अफ्रीका, मध्य पूर्व और मध्य यूरोप में व्यापार फैलाने का केंद्र है और भारत इस हब का लाभ उठाना चाहता है।
गोयल ने कहा कि UAE पहले से ही भारत में शीर्ष 5-6 निवेशकों में शामिल है, लेकिन आने वाले समय में निवेश प्रवाह और बड़ा हो सकता है क्योंकि UAE के निवेशक भारत को एक ऐसा अवसर मानते हैं जिसे नहीं खोना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत बड़ी पूंजी, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और विदेशी संस्थागत निवेश (FII) को आकर्षित करने की योजना पर काम कर रहा है।
उन्होंने Bharat Mart प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह छोटे व्यवसायों को बड़े निर्यातक बनने का अवसर देगा और अब तक 9,000 से अधिक कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है। गोयल ने यह भी बताया कि UAE निवेशक विशेष रूप से डेटा सेंटर्स, टेक्नोलॉजी, बैंकिंग सेक्टर, स्टार्टअप्स और लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं।





