देशभर में सरसों की नई फसल आ चुकी है और इसी के बीच 1 महीने पुराने भाव के मुकाबले और सरसों का तेल ₹105 प्रति लीटर तक नीचे आकर बिक रहा है. थोक मंडियों की जहां बात की जाए तो वहां पर इस रेट पर खरीदारी आसानी से की जा रही है लेकिन हम आप को सबसे सस्ता खुदरा विकल्प भी बताएंगे जिसके जरिए आप अच्छी खासी बचत कर सकेंगे.
Flipkart में लाया सबसे सस्ता सरसों तेल.
Flipkart ने अपने Flipkart Supermart Kachi Ghani Mustard Oil को लॉन्च किया है और इसे अन्य ब्रांडों के मुकाबले काफी सस्ता रखा है. देखते ही देखते हैं लांच के बाद इस प्रोडक्ट के हजारों यूनिट बिक चुके हैं. कंपनी ने इसका कीमत स्पेशल प्राइस के तहत महज ₹129 प्रति लीटर रखा है.
Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वाले लोग इस पर और डिस्काउंट ले सकते हैं. कंपनी के पॉलिसी के तहत 5% का अनलिमिटेड कैशबैक खरीदारी करते वक्त मुहैया कराया जाएगा. इस ऑफर को मिलाने से इस तेल की कीमत ₹122 प्रति लीटर रह जाएगी.
₹122 प्रति लीटर Flipkart से खरीदें सरसों तेल.
रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाले सरसों तेल आसानी से कोई भी व्यक्ति सबसे सस्ते दाम पर डिलीवरी ले सकता है. जहां तक की लोकल मार्केट में अभी सरसों तेल दुकानदार 140 और ₹150 प्रति लीटर के हिसाब से बेच रहे हैं वहां प्रति लीटर ₹25 तक की बचत काफी बड़ी बचत आम लोगों के लिए है.
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल से आपको रोजमर्रा की जिंदगी में थोड़े बचत के विकल्प मिले होंगे. देश दुनिया की तमाम खबरें और रोजमर्रा के Helpful Content के लिए हमारा GulfHindi.com वेबसाइट प्रतिदिन जरूर देखें.