सभी वाहन चालकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई
यूएई में लगातार चार-पांच दिनों से कुहासा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सभी वाहन चालकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई थी। Director of the Traffic Department at Dubai Police ने सभी वाहन चालकों से अपील की थी कि ओवरस्पीडिंग ना करें। वाहन चलाते वक्त वाहनों के बीच दूरी रखें। रोड के बीच में ना खड़े हो।
हाईवे पर कुहासे के दौरान एक्सीडेंट होने का खतरा और बढ़ जाता है
बता दें कि ज्यादातर हाईवे पर कुहासे के दौरान एक्सीडेंट होने का खतरा और बढ़ जाता है। अगर वाहन चालक दिशा निर्देशों का पालन उचित तरीके से नहीं करते हैं तो भयानक एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है।
‘Fog System’ जारी कर दिया है
वहीं दुबई पुलिस ने किसी तरह के खतरे से बचने के लिए ‘Fog System’ जारी कर दिया है यानी कि कुहासे के दौरान भारी भरकम वाहन जैसे कि ट्रक पर पाबंदी होगी।