UPSC की परीक्षा के लिए जहां बड़े स्तर पर कई युवा मेहनत कर रहे हैं वहीं हाल में आई एक घटना बिहारी चौक आने वाली है। सरकारी अधिकारी बनने के लिए दिन-रात मेहनत की जरूरत होती है। ऐसी स्थिति में अगर कोई व्यक्ति बड़े ही आसानी से किसी को वर्दी दिलाने की बात करता है तो क्या होगा। बिहार में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के मिथिलेश कुमार के साथ कुछ ऐसा ही है और फिर उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है।
मिथिलेश कुमार को किया गया है गिरफ्तार
दरअसल आरोपी एक पल्सर आरएस 200 बाइक और दो लाख रुपये का चेक के साथ नकली पिस्टल लेकर वर्दी में घूम रहा था। पुलिस की नजर जब उसे पर गई तो पूछताछ शुरू कर दी गई और जो बात सामने आई है वह चौंकाने वाली है।
पैसे लेकर नौकरी दिलाने का किया था वादा
आरोपी ने बताया कि किसी मनोज सिंह नामक व्यक्ति ने उसे पुलिस में नौकरी दिलाने का वादा किया था और इसके नाम पर ₹200000 भी ले लिए थे। ₹200000 लेने के बाद मनोज ने वर्दी और नकली पिस्टल भी दी है। पुलिस के द्वारा इस मामले में जांच शुरू कर दी गई हर आरोपी का पता लगाया जा रहा है जो लोगों को इस तरह से नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहा है।