बैंकों के द्वारा समय समय पर स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सेवा दी जा जाती है। जिसमें ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट पर सामान्य से अधिक ब्याज दर का लाभ मिलता है। Jana Small Finance Bank के द्वारा ‘Liquid Plus Fixed Deposit’ नामक नया एफडी स्कीम की सेवा दी जा रही है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
नए स्कीम पर कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बैंक के द्वारा ‘Liquid Plus Fixed Deposit’ नामक फिक्स डिपॉजिट लॉन्च किया गया है। इसपर ग्राहकों को 6.75 percent per annum का ब्याज दर दिया जा रहा है। ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 180 दिन के टेन्योर पर 6.75 फ़ीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट में कई सुविधाएं दी जा रही हैं।
इसकी मदद से ग्राहकों को बेहतर रिटर्न दिया जा रहा है। इसपर सामान्य से अधिक ब्याज दर मिल रहा है। इसकी रिडेंप्शन की पॉलिसी भी बहुत आसान है। इस फिक्स डिपॉजिट से ग्राहक आसानी से एक निश्चित अमाउंट उस अकाउंट से निकाल सकते हैं। यानी कि पैसा निकालने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।