UIDAI के द्वारा आधार अपडेट को लेकर जरूरी जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसने पिछले 10 सालों में अपने आधार को एक भी बार अपडेट नहीं किया है तो उन्हें यह काम जल्द ही कर लेना चाहिए। अभी फिलहाल में सरकार के द्वारा आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है।
14 दिसंबर तक निशुल्क कर सकते हैं आधार अपडेट
कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड को 14 दिसंबर 2024 तक निशुल्क में आधार अपडेट कर सकते हैं। 14 दिसंबर के बाद अगर कोई अपना आधार अपडेट करता है तो उससे शुल्क लिया जाएगा। आधार कार्ड को अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और इसे आप घर से ही आसानी से कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले UIDAI website: myaadhaar.uidai.gov.in. पर जाएं। फिर Update Section चुनें। फिर ‘My Aadhaar’ section में जाकर ‘Update Your Aadhaar.’ चुने। अब Detail Update Page पर जाएं। अपना डिटेल और आधार नम्बर भरें। फिर captcha code भरने के बाद ‘Send OTP.’ पर क्लिक करें। फिर ओटीपी इस्तेमाल करके लॉगिन करें। अब जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद ‘Submit’ button पर क्लिक करें। वहीं बायोमैट्रिक अपडेट के लिए नजदीकी Aadhaar service centre जाना होगा।