भारत से हज यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल SpiceJet के द्वारा हज यात्रियों के लिए विमान के संचालन की घोषणा की गई है। एयरलाइन ने कहा है कि वर्ष 2025 में भारत के चार शहरों से हज के लिए फ्लाइट के संचालन की सेवा प्रदान की जाएगी।
भारत के किन चार शहरों से प्रदान की जाएगी हज की सेवा?
बताते चलें कि SpiceJet एयरलाइन ने 2 दिसंबर को इस बात की जानकारी दी है कि चार भारतीय शहरों Kolkata, Guwahati, Srinagar, और Gaya से अगले साल हज के लिए विमान सेवा प्रदान की जाएगी। अगले साल एयरलाइन 15,500 pilgrims को यात्रा सुविधा प्रदान करेगा।
हज के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल Flight?
इस बात की जानकारी दी गई है कि हज के लिए वर्ष 2025 में स्पेशल फ्लाईट की सेवा दी जाएगी। अगले साल 100 special Haj flights की सुविधा दी जाएगी। एयरलाइन के द्वारा वर्ष 2019 से ही एनुअल हज प्रदान की जाती है। एयरलाइन के अनुसार यात्रियों को बेहतर सर्विस प्रदान की जाएगी। इसके लिए सारी तैयारियां भी की जा रही हैं ताकि यात्रियों को आरामदेह जर्नी प्रदान की जा सके।