बाजार में सरसों तेल को लेकर बातें सामने आ गई कि अब सारे कंपनियों के दाम कम से कम 10 से ₹15 तक कम हो जाएंगे यहां तक की धारा जैसे ब्रांड के मूल एमआरपी में भी ₹20 तक कमी होने की बातें कही गई. लेकिन अब सस्ता हुआ सरसों तेल कहां से खरीदे हैं जहां घटेगा मूल्य पर आपके पॉकेट को कम दिक्कत हो.
लोकल दुकान पर जाने से दुकानदार सामान्य तौर पर कहते हैं कि घटे हुए दाम अगली बार आने वाले स्टॉक पर लागू होंगे. लेकिन सामान्य लोग इसे मानने को तैयार नहीं और कहते हैं कि जब दाम घट चुका है तब उनसे कीमतों पर क्यों खरीदा जाए.
₹105 प्रति लीटर के रेट से यहां मिल रहा है जी।
लोकल दुकानदारों के इन्हीं तामझाम के वजह से लोग अब ग्रोसरी के सामान भी ऑनलाइन मंगाने लगे हैं. लोगों को बचत के साथ घर पर डिलीवरी भी महज 24 घंटे के भीतर मिल रही है तो कहीं पर 2 दिनों के भीतर आसानी से मिल रहा है.
अब बात करें सस्ते मूल्य पर सरसों तेल के खरीदारी की तो Flipkart में यह विकल्प मौजूद है. FSC Kachi Ghani Mustard Oil Pouch (1 L) बिकने के लिए Flipkart के ऊपर उपलब्ध हो चुका है. इसकी कीमत मौजूदा समय में महज ₹116 रखी गई है वहीं इसके ऊपर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट एसबीआई बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर दी गई है.
डिस्काउंट और मूल कीमत को मिला लें तो आसानी से आप या तेल महज ₹105 प्रति लीटर के भाव से खरीद सकते हैं.