ग्राहकों को घर बैठे डीजल वितरण हेतु, फ्यूलबडी और आईओसीएल के बीच हुआ समझौता
देश मे अग्रणी डीजल वितरण सेवाएं शुरू करने वाली फ्यूलबडी कंपनी ने आपने ग्राहकों की सुविधा हेतु भारत के सभी आईओसीएल पंपों को बडी कैन की निर्बाध आपूर्ति के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ समझौता किया।
क्या है ऑनडिमांड फ्यूल डिलीवरी
फ्यूलबडी इंडिया के सीईओ नीरज गुप्ता ने बताया की ऑनडिमांड फ्यूल डिलीवरी उद्योग जगत मे अगला बड़ा क्षेत्र है जहा ग्राहक आसानी से बिना मिलावट और चोरी मुक्त डीजल भरने की सुविधा को तलाश रहे है। यह साझेदारी भारत मे ईधन के लोकतांत्रिकरण और डिजिटलीकरण के हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए एक और कदम है।
ग्राहकों को होगा फायदा
यह समझौता फ्यूलबडी की सेवाओं को अपने ग्राहकों जैसे हाउसिंग सोसाइटी, अस्पताल, स्कूल, मॉल और कारखानों के साथ टियर 2 और टियर 3 शहरों में बिना मिलावट और सही मात्रा वाला ईधन प्राप्त करने में सहायक होगा। ग्राहक फ्यूलबडी ऐप के जरिए से अपना ऑर्डर बुक कर सकेंगे।
जानते है फ्यूलबडी कंपनी के बारे मे
फ्यूलबडी कंपनी भारत मे ईधन वितरण सेवाओं को शुरू करने वाली कंपनियों मे से एक है जिसने काम समय मे ही ईधन वितरण कंपनियो मे अपनी एक बड़ी रैंक हासिल कर ली है। कंपनी के पास पहले से ही लगभग 1.57 लाख प्लस ऑर्डर और 7 करोड़ लीटर से आधिक ईधन वितरण करने की उपलब्धी अपने ग्राहकों को उत्तम सेवाए देने को दर्शाता है।
क्या है ईधन वितरण सेवा
हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में डीजल का उपयोग ना केवल ऑटोमोबाइल में बल्कि घरों और ऑफिसो में जनरेटर चलाने के लिए भी होता है। घर बैठे डीजल प्राप्त करना एक चुनौती होती है जिसे फ्यूलबडी ने आसान बना दिया। फ्यूलबडी के व्यापक नेटवर्क के साथ यह आईओसीएल के सभी स्टॉकहोल्डर के लिए एक बड़ी उपलब्धी है ।