Gas cylinder price June updated. आम लोगों के लिए गैस सिलेंडर के दाम को लेकर नया झटका मिला है। 1 जून से बदले हुए कीमत घोषित कर दिए गए हैं। आम लोगों को इस नए कीमत से बहुत फायदा नहीं मिला है।
कीमतें की गई है कम।
गैस सिलेंडर के कीमतों में कटौती का ऐलान किया गया है लेकिन जिया कटौती केवल कमर्शियल गैस सिलेंडरों के लिए लागू किए गए हैं। 1 जून से लागू हुए ना गैस सिलेंडर दाम के तहत कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 83.5 रुपए की कटौती की गई है। नई दिल्ली में अब कमर्शियल गैस की कीमत महज ₹1773 हो चुकी है जो कि पिछले महीने ₹1856 थी।
घरेलू सिलेंडर के दाम।
घरेलू सिलेंडर के कीमतों की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं आया है और मई महीने के रेट इस महीने भी लागू रहेंगे। कीमतों को दोहराने की बात करें तो घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में ₹1103 है वहीं पटना में घरेलू गैस की कीमत ₹1201 है।
राजस्थान में मिल रहा है सबसे सस्ता सिलेंडर।
राजस्थान सरकार ने कल ही तो यूनिट बिजली को मुक्त कर दिया है और इसके साथ ही जारी हुए महंगाई विरोधी कैंपियन के तहत गैस सिलेंडर को ₹500 में आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से राज्य सरकार के तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी शामिल है।