Huda city center to cyber city new metro link. मिलेनियम सिटी में डेढ़ दशक बाद मेट्रो नेटवर्क के विस्तार का काम जमीनी स्तर पर शुरू होगा। हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो प्रोजेक्ट पर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) जुलाई में सिविल कार्य शुरू करेगा। बुधवार को चंडीगढ़ में आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी दी।
गुड़गाँव और फ़रीदाबाद होंगे एक
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद का बेहतरीन नेटवर्क बनाने के लिए मेट्रो रेल एवं सड़क तंत्र को मजबूत करना सरकार का प्रयास है । इस रूट पर मेट्रो रेल व फास्ट रेल गाड़ियां चले। इसके लिए गुरुग्राम में इसके अलावा रेजांगला चौक से सेक्टर 21 द्वारका तक मेट्रो रेल कनेक्टिविटी, सराय काले खां से पानीपत तक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है।
3 साल में पूरा हो जाएगा काम
बता दें कि इस रूट को भारत सरकार के सार्वजनिक निवेश बोर्ड (पीआईबी) से बीते साल नवंबर 2022 में अनुमति मिली गई थी। वर्ष 2026 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य : रूट को लेकर हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो विस्तार का यह काम वर्ष 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।
नया मेट्रो रूट जोड़ेगा इन इलाक़ों को
नया मेट्रो रूट द्वारका एक्सप्रेसवे को भी पुराने शहर से जोड़ने का काम करेगा। इसके अलावा बसई के पास मेट्रो के लिए डिपो भी तैयार किया जाएगा। डिपो के नजदीक सेक्टर-101 में भी एक मेट्रो स्टेशन, प्रस्तावित है। जो एक्सप्रेसवे को भी इस मेट्रो रूट से जोड़ेगा। इससे द्वारका, एक्सप्रेस-वे के आसपास बसे नए गुरुग्राम के लोगों को लाभ मिल सकेगा।