घरेलू फील्ड से निकाली जाने वाली प्राकृतिक गैस का नया मूल्य एक अक्टूबर, 2022 से लागू होना है, लेकिन सरकार अभी तक इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाई है। इसकी वजह यह है कि मूल्य तय करने के लिए गठित पारीख समिति की रिपोर्ट तैयार नहीं है।
महज़ कुछ दिन और मिलेगा सस्ता गैस
ऐसे में घरेलू गैस की मौजूदा कीमत के कुछ हफ्ते और जारी रहने की संभावना है। लेकिन इसके बावजूद इस बात की मजबूत संभावना है कि नया मूल्य मौजूदा 6.1 डालर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू- गैस मापने का अंतरराष्ट्रीय मानक) से कम से कम 40 से 50 प्रतिशत ज्यादा होगा। ऐसे में सरकार हालातों को देखते हुए फैसला करने में सतर्कता बरत रही है. पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य पर अंतिम फैसला पारीख समिति की रिपोर्ट देखने के बाद ही होगा, लेकिन इस बारे में मंत्रालय के अधिकारियों का वित्त मंत्रालय के साथ विमर्श हुआ है।
देश में बढ़ जाएगी महंगाई
यह बात भी उठी है कि अगर मौजूदा फार्मूले के आधार पर गैस के मूल्य में बहुत ज्यादा वृद्धि होती है तो उसका देश में महंगाई की स्थिति पर क्या असर होगा। एक अप्रैल, 2022 से घरेलू गैस का मूल्य 6.1 डालर प्रति एमएमबीटीयू हैघरेलू प्राकृतिक गैस का मूल्य तय करने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के मूल्य को भी ध्यान में रखा जाता है.
3 गुना बढ़ चुका हैं गैस का रेट
यूक्रेन रूस संकट की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस का मूल्य पिछले चार-पांच महीनों में काफी ज्यादा बढ़ चुका हैं। पिछले दो-तीन दिनों के दौरान ही इनमें कुछ गिरावट का रुख है। सूत्र बताते हैं कि मौजूदा फार्मूले के आधार पर गैस का मूल्य डालर प्रति एमएमबीटीयू हो सकता है। अगर मार्च, 2022 से तुलना करें (2.9 डालर प्रति एमएमबीटीयू) तो यह मूल्य तीन गुना ज्यादा होगा।
CNG – PNG बनाने में होती है इस्तेमाल
घरेलू प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल पीएनजी और सीएनजी बनाने में होता है. इसके अलावा देश के कुछ गैस आधारित बिजली संयंत्रों और उर्वरक प्लांट को भी इनकी आपूर्ति की जाती है. ऐसे में प्राकृतिक गैस के मूल्य वृद्धि का सीएनजी पीएनजी के मूल्य पर भी असर पड़ेगा। इससे घरेलू प्राकृतिक गैस का मूल्य बढ़ने का असर उत्पादों की ढुलाई व कृषि पर भी होगा। यही वजह है कि सरकार इस बारे में ज्यादा सतर्कता बरत रही है. इस समय सरकार का पूरा जोर महंगाई को थामने पर है. ऐसे में घरेलू गैस का मूल्य बढ़ने से इस कोशिश को झटका सकता है।