वैश्विक स्तर पर सोने के दाम गिरने की वजह से लोगों में सोने की खरीदारी हाल के दिनों में बड़ी है. दुबई सबसे शुद्ध सोने के लिए ख्याति प्राप्त हैं और लोग दुबई अक्सर सोने खरीदने के लिए जाते हैं. दुबई से आ रहे प्रवासी ने अपने साथ लिमिट से ज्यादा सोना रखा था जिसके वजह से अब उसे एयरपोर्ट पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली AIRPORT पर सोना, सिगरेट लाने के लिए गिरफ़्तार
नई दिल्ली आइजीआइ एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने दुबई से लौटे एक यात्री को पकड़ा है। आरोप है कि यात्री अपने बैग और कपड़ों में सोने का पेस्ट और विदेशी सिगरेट छिपाकर दिल्ली पहुंचा था। तलाशी दौरान उसके पास से 1507.5 ग्राम सोने का पेस्ट और सिगरेट की 195 स्टिक बरामद की गई है.
70 लाख 44 हज़ार का साथ लया सामान
बरामद सोना व सिगरेट की कुल कीमत 70 लाख 44 हजार रुपये आंकी गई है. कस्टम विभाग के संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपित यात्री 27 सितंबर को दुबई से एयर इंडिया के विमान से आइजीआइ एयरपोर्ट पहुंचा। टर्मिनल- 3 पर इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद वह ग्रीन चैनल पार करने की जुगत में था। इसी दौरान कस्टम अधिकारियों को आरोपित के हावभाव को देखकर संदेह हुआ।
68.10 लाख का सोना और 2.34 लाख का सिगरेट
संदेह होने पर उसकी तलाशी का निर्णय लिया गया। उसके बैगेज और कपड़ों की सघन तलाशी ली गई तो उसमें से पैकेट में सुनहरे पेस्ट और विदेशी सिगरेट के स्टिक बरामद हुए। अधिकारी ने बताया कि बरामद सोने का वजन कुल 1507.3 ग्राम था, जिसकी कीमत 68.10 लाख रुपये और सिगरेट की कीमत 2.34 लाख रुपये आंकी गई। आरोपित के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है।