रमजान का महीना शुरू हो गया ऐसे में सऊदी में तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। तीर्थ यात्रियों को सुझाव दिया गया है की उमराह और हज के लिए उनके पास प्रॉपर वीजा होना आवश्यक है। उमराह के लिए वीजा के संबंध में Ministry of Hajj and Umrah के द्वारा नया अपडेट दिया गया है।
Visa को लेकर जारी किया गया अपडेट
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी हज और उमरा मंत्रालय के अनुसार Gulf Cooperation Council (GCC) देशों के नागरिक को उमराह के लिए वीजा में विस्तार की सुविधा दी जा रही है।
कहा गया है कि जीसीसी देशों के नागरिक ट्रांजिट और टूरिस्ट वीजा पर भी उमराह कर सकते हैं। दरअसल तीर्थ यात्रियों को केवल स्टैंडर्ड उमराह वीजा पर ही उमराह की अनुमति होती है लेकिन जीसीसी देशों के नागरिक के लिए यह विशेष छूट दी जा रही है। ट्रांजिट वीजा पर तीर्थ यात्री देश में केवल 96 घंटे के लिए रह सकते हैं।