भारत में स्वाइन फ्लू के मामले चिंता का विषय हैं। Swine Flu cases में अभी फिलहाल बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जिसके कारण लोगों में डर का भी माहौल है। सरकारी डाटा के अनुसार 20,000 से अधिक लोग इस वायरस से पीड़ित हैं और करीब 347 लोगों की जान चली गई है।

दिल्ली में मिलें 3,141 cases
बताते चलें कि दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 3,141 cases दर्ज किए गए हैं। वहीं केरल में 2,846 मामले, तमिल नाडू में 1777 मामले, महाराष्ट्र में 2,027 मामले, गुजरात में 1,711 मामले और राजस्थान में 1,149 मामले दर्ज किए गए हैं।
दरअसल यह वायरस बर्डस, पिग्स और यहां तक कि मानव के लिए बड़ा खतरा है। भारत में अभी फिलहाल Influenza A (H1N1) और subtype H3N2 का खतरा है। Influenza एक तरह का सीजनल बीमारी है जो कि जनवरी से लेकर मार्च और फिर अगस्त से लेकर अक्टूबर तक बड़ी संख्या में दर्ज किया जाता है। इस दौरान लोग इस वायरस की चपेट में अधिक संख्या में आते हैं। नागरिकों को सावधानी बरतने की जरूरत है।





