Gmail में गूगल कंपनी ने बहुत बड़ा अपडेट लाया है, जीमेल में अब ब्लू कलर का वेरीफाइड चेक मार्क दिखाई देगा सेंडर को जिससे ई-मेल की ऑथेंटिसिटी पता लगेगी, कंपनी ने इस स्टेटमेंट की घोषणा बुधवार को की, और यह फीचर बहुत बड़ा इंपैक्ट करेगा दोनों सेंडर और रिसीवर के लिए।
Gmail का यह फीचर किसके लिए होगा अवेलेबल
जीमेल के इस फीचर 3 दिन में रोल आउट हो जाएगा, जो कि 3 मई से शुरू होगा, और यह फीचर Google Workspace के सभी कस्टमर के लिए अवेलेबल होगा, और G Suite Basic और Business Customers के लिए भी अवेलेबल होगा, और साथ ही में यह फीचर Personal Google Account वालों के लिए भी अवेलेबल होगा।
यह भी देखें: अगली बार ATM से पैसे निकालते समय न करें यह गलती, अकाउंट से उड़ रहे लाखों की रकम
यूजर को सेटिंग में जाकर के चेंज नहीं करना पड़ेगा
जीमेल का यहां वेरीफाइड चेक मार्क वाला फीचर उन सभी बिजनेस के लिए भी अवेलेबल होगा, जिन्होंने Brand Indicator Message Identification को लिया था जीमेल में, और जो यह ब्लू कलर का वेरीफाइड चेक मार्क होगा, यह ब्रांड के नाम के आगे इनबॉक्स में दिखाई देगा, यूजर को सेटिंग में जाकर के चेंज नहीं करना पड़ेगा।