सड़कों पर परिवहन को रफ्तार देने के लिए नित्य प्रतिदिन भारत में नए-नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं जिसमें एक्सप्रेस वे इत्यादि का निर्माण प्रमुख है. अब वाहनों में नए नंबर प्लेट को लेकर जल्द तैयारी शुरू की जाने वाली है. कुछ समय पहले ही वाहनों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में तब्दील कराया गया था.
बदलेगा टोल लेने का नियम.
देशभर में बिछाए जा रहे एक्सप्रेसवे के जाल से दो चीजें हुई हैं. लोग तेजी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंच रहे हैं और बहुत बार छोटे यात्रा करने वाले लोग भी पूरे यात्रा का खर्च टोल टैक्स के रूप में उठा रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ” जितना इस्तेमाल उतना टोल” का कांसेप्ट लाया है.
वाहनों में नया नंबर प्लेट दोबारा से लगाया जाएगा या फिर नंबर प्लेट के ऊपर जीपीएस चिप को पंच किया जाएगा जिससे टोल टैक्स कटने के लिए टोल वॉलेट लिंक होगा. नेशनल हाईवे, एक्सप्रेस वे पर सफर करते वक्त अब टोल टैक्स देने के लिए नई व्यवस्था में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. New Toll Chip GPS Wallet के मदद से नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे पर सफर के दौरान जितना चलेंगे उसने पैसे आपके कटेंगे.
नहीं हटेगा टोल टैक्स.
अक्सर समाचारों के हेड लाइन में लिखा हुआ रहता है कि देश भर से टोल टैक्स हो जाएगा गायब तो हमारी बात समझ लीजिए कि देशभर से टोल प्लाजा गायब हो सकता है लेकिन टैक्स टोल के रूप में नहीं गायब होगा. ज्यादा समझाने की जरूरत है नहीं आप समझ रहे हैं कि जेब ढीली करनी पड़ेगी.