क़तर देश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को अब इंडिगो की फ़्लाइट सुविधा आसानी से मिलेगी और भारतीय मिशन के पाँचवे चरण के अंतर्गत डायरेक्ट बुकिंग बोल दिया गया है. तीन अगस्त से लेकर 10 अगस्त के बीच भारत के विभिन्न एयरपोर्ट पर दो हार से उड़ने वाली Flight का विवरण कुछ इस प्रकार जारी किया गया है.
कोई भी नागरिक जो भारत के लिए उड़ान भरना चाहता है वह बताए गए वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट ले सकता है हालाँकि यह सारे फ़्लाइट यदि मिशन के अंतर्गत चल रहे हैं अतः दूतावास के डेटाबेस में ख़ुद को रजिस्टर करना आवश्यक है.
Online bookings available pic.twitter.com/DrrbIxCmwx
— India in Qatar (@IndEmbDoha) August 2, 2020
बुकिंग करने की सुविधा ऑनलाइन दी गई है और सारे यात्रियों से आग्रह किया गया है कि अब भारत के लिए उड़ान भरने से पहले newdelhiairport.in पर अपनी जानकारी रजिस्टर्ड करनी आवश्यक कर दी गई है आता है अगर आपको टिकट मिलता है या आप ले रहे हैं तो बताए गए वेबसाइट पर भी अपनी रजिस्ट्रेशन ज़रूर से ज़रूर करा ले.
इस बाबत एयर इंडिया की फ़्लाइट की जानकारी आपके ऊपर दिए गए ट्वीट में शामिल की गई है इसे फ़ॉलो करें.GulfHindi.com