मंगलवार की है यह घटना
दुबई से भारत आए यात्रियों के पास सोना बरामद किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना मंगलवार की है। मिली जानकारी के मुताबिक 2.4 kg सोने की ज्वेलरी की तस्करी की कोशिश की गई है। इस मामले में Kochi international airport पर 7 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास जो सोना बरामद किया गया है उसकी कीमत करोड़ों में है।
Rs 1.44 करोड़ का सोना बरामद किया गया है
कस्टम अधिकारियों के द्वारा जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है कि बरामद सोने की कीमत Rs 1.44 करोड़ है। कस्टम की Air Intelligence Unit ने दुबई से आए 5 यात्रियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास 1.57 kg सोना बरामद किया गया है।
इनके अलावा दो और यात्रियों की गिरफ्तारी की गई है
इसके अलावा दो और यात्रियों की गिरफ्तारी की गई है जो दुबई से दो अलग-अलग विमान से आए थे और तस्करी की कोशिश कर रहे थे। इनके पास 873 gm का सोना बरामद किया गया है।