मुंबई के Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport के कस्टम अधिकारियों ने भारी मात्रा में सोना और हीरा बरामद किया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि 11 और 12 फरवरी को करीब 6 किलो सोना और 2,147 carats का हीरा बरामद किया गया है।

बरामद किए गए धातु की कीमत Rs 9.12 crore है
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 6 किलो सोना और 2,147 carats का हीरा बरामद किया गया है उसकी कीमत Rs 9.12 crore है। आरोपी ने कीमती धातुएं को को अलग अलग स्थानों पर छिपाकर रखा था।
शातिर तरीके से छिपकर सोने की तस्करी की कोशिश
आरोपी ने सोने को और हीरे को buckle, trolley bag और undergarments में छिपाकर रखा था। पहले केस में अधिकारियों ने आरोपी के लैपटॉप के कुछ संदेहास्पद पाया था जिसके बाद जांच शुरू की गई और कीमती वस्तु बरामद किया गया। आरोपी की जांच के बाद उसके पास 2,147.20 carats diamonds बरामद किया गया है। वहीं दूसरे केस में आरोपी के पास 24-carat crude gold rhodium plated rings बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।




