Realme P3x 5G India ने अपने स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर नई जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। कम्पनी ने इसके लॉन्च की डेट जारी कर दी है। अगर अपने स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आसानी से इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

कब किया जाएगा Realme P3x 5G India स्मार्टफोन को लॉन्च ?
बताते चलें कि इस स्मार्टफोन को 18 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन को Flipkart और the Realme India e-store से खरीदा जा सकेगा।
यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 SoC से लैस होगा। इसमें 80W fast charging support वाली 6,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 7.99mm thin profile भी दी गई है। IP66+IP68+IP69 ratings भी दी गई है। यह स्मार्टफोन Galaxy Purple, Nebula Glow, और Saturn Brown shades में उपलब्ध होगा। यह डुअल रियर कैमरा से लैस होगा। ऑनलाइन ऑर्डर जल्द ही कर सकेंगे।





