Good Friday के मौके पर बैंक बंद रहेंगे बैंक
7 अप्रैल यानी कि आज Good Friday के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। इस साल गुड फ्राइडे आज यानी कि 7 अप्रैल को होगा वहीं Easter 8 अप्रैल को मनाया जाएगा। कई शहरों में गुड फ्राइडे के मौके पर आज बैंक बंद रहेंगे और ग्राहक बैंक ब्रांच से जुड़ा कोई भी काम नहीं करा पाएंगे।
इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
Aizawl, Belapur Bengaluru, Bhopal, Bhubaneswar, Chandigarh, Chennai, Dehradun, Gangtok, Hyderabad, Andhra Pradesh, Hyderabad (Andra Pradesh), Hyderabad Telangana, Imphal, Kanpur, Kochi, Kolkata, Lucknow, Mumbai, Nagpur, New Delhi, Panaji, Patna, Raipur, Ranchi, Shillong, और Thiruvananthapuram
इसके बाद सेकंड सैटरडे होगा जिसके बाद रविवार। यानी कि बैंक अब सोमवार 10 अप्रैल को खुलेंगे। यानी कि इन शहरों के बैंक अब 10 अप्रैल को ही खुलेंगे। बता दें कि बैंक सेकंड और फोर्थ सैटरडे को बंद रहते हैं। इसके अलावा 14, 15 और 18 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे। 21 और 22 को भी ईद के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। बैंक ब्रांच बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन सारा काम होगा।